After the demise of actor Sushant Singh Rajput, the entire entertainment world is in mourning, as well as on issues like factionalism and dynasty. Meanwhile, a news has been in discussion in Mumbai for two days that TV and films director Ekta Kapoor and Sushant's ex-girlfriend Ankita Lokhande are organizing a prayer meeting in memory of Sushant in Mumbai. Let us know what is the truth of this viral news.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरा मनोरंजन जगत शोक में तो है ही, साथ ही गुटबाजी और वंशवाद जैसे मुद्दों पर घिरा भी हुआ है। इस बीच एक खबर मुंबई में दो दिन से चर्चा में हैं कि टीवी और फिल्मों की जानी मानी निर्देशक एकता कपूर और सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे मुंबई में सुशांत की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन कर रही हैं। आइए जानते हैं कि इस वायरल खबर की सच्चाई क्या है।
#SushnatPrayerMeet #AnkitaLokhande #EktaKapoor